बाग़वानी

गुलाब से महकी बगिया

undefined
undefined

गुलाब एक बहुवर्षीय, झाड़ीदार, पुष्पीय पौधा है। इसकी 100 से अधिक जातियां हैं जिनमें से अधिकांश एशियाइ मूल की हैं। जबकि कुछ जातियों के मूल प्रदेश यूरोप, उत्तरी अमेरिका तथा उत्तरी पश्चिमी अफ्रीका भी है। भारत सरकार ने १२ फरवरी को गुलाब-दिवस घोषित किया है।

बारिश का मौसम पेड़ पौधों के लिए नव जीवन का संदेश लेकर आता है। गर्मी में धूप और धूल मार झेल रहे पौधों पर बारिश की पहली बूंदे पड़ते ही लगता है मानों उन्हें नया जीवन मिल गया हो। यूं तो सिंचाई करने से पेड़—पौधों को आवश्यकतानुसार जल मिलता रहता है, लेकिन सही मायने में वर्षा ऋतु में ही तृप्त हो पाते हैं। बारिश का पानी पौधों में नई उमंग का संचार करता है और वो खिल उठते हैं। 

आमतौर पर बारिश का मौसम हर पौधे के लिए उपयुक्त होता है। "गुलाब" के पौधे की "कलम(तना/टहनियों)" से नए पौधे के विकास के लिए यह मौसम अधिक अनुकूल है। बारिश में गुलाब के पौधों से नए पौधे विकसित करने में अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ती। यदि आप भी गुलाब के पौधों से अपनी क्यारी सजाना चाहते हैं, तो देर किस बात की। 

पौधों की पू्रनिंग :
गुलाब के पौधों को समय—समय पर कांट छांट करना बेहतर होता है। इससे एक ओर जहां पौधे को पर्याप्त मात्रा में पोषण मिलता है, वहीं दूसरी ओर पौधे की सुंदरता भी बढ़ती है। इसके साथ ही पौधों में फूलों की संख्या भी बढ़ जाती है। बारिश के मौसम में गुलाब के पौधों की छंटाई करने के दो फायदे हैं। पहला ये कि इसकी टहनिया और तने का अतिरिक्त हिस्सा "कलम" के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है और दूसरा ये कि छंटाई के बाद पौधे में उगने वाली नई पत्तियों से पौधे "निखर" उठते हैं।

सितंबर के अंतिम सप्ताह से लेकर अक्टूबर के दूसरे सप्ताह तक का समय पौधों की पू्रनिंग (कटाई-छंटाई) के लिए उपयुक्त होता है। पू्रनिंग के लिए तेज धार वाली "स्केटियर" लें। यह एक विशेष कैंची होती है, जिसके फाल तोते की चोंच की तरह होते हैं। पू्रनिंग में गुलाब की टहनियों को एक बार में 45 डिग्री के कोण पर तिरछा काटें। ध्यान रखें कि विभिन्न प्रजाति के गुलाब के पौधों की पू्रनिंग भी अलग—अलग तरह से होती है। उदाहरण के लिए "हाइब्रिड टी" गुलाब की ऊपर की सभी टहनियों को काट दें और नीचे की टहनियों को 10 से 12 इंच छोड़ दें। वहीं, "फ्लोरीबंड" किस्म के गुलाब में पू्रनिंग हल्की होती है। जबकि पालिएल्थिया व मिनीएचर गुलाब की टहनियों की पू्रनिंग नाममात्र की होती है। 
पू्रनिंग के बाद कटे स्थान पर तुरंत कीटनाशक पेंट लगा देना चाहिए। यदि कीटनाशक पेंट नहीं हो तो नारंगी सिंदूर को अलसी के तेल में घोलकर गाढ़ा पेंट तैयार कर सकते हैं। 
क्यारी अथवा गमलों में गुलाब के पौधे अथवा कलम लगाने से पहले उपयुक्त मिट्टी का चुनाव करें। क्यारी/ गमलों में मिट्टी डालते समय ध्यान रखें की उनमें अधिक बड़े पत्थर न हों। ये पौधों के विकास में बाधक बनते हैं। पौधा अथवा कलम रोपने से पहले मिट्टी में थोड़ा खाद मिलाने से पौधों का ग्रोथ अच्छा होता है। 
यदि गमले या क्यारी में कोई गुलाब का कोई नया पौधा लगा रहे हैं तो पहले गमले में एक तिहाई मिट्टी भरें। फिर गुलाब के पौधे को हल्के से उस मिट्टी में बिठाते हुए गमले में ऊपर तक मिट्टी को समतल कर दें। हल्के हाथों से चारों ओर धीरे—धीरे दबाकर मिट्टी जमा दें। इसी तरह यदि क्यारी में पौधा लगा रहे हैं तो पहले क्यारी को नीचे तक खोदें फिर उसमें लगभग तीन से चार इंच तक पौधे को डालकर ऊपर से मिट्टी भर दें। वहीं, कलम लगाते समय ध्यान रखें कि इसे थोड़ा तिरछा लगाएं। पौधों की तरह ही कलम को मिट्टी में रोपें और हल्के हाथों से आस—पास की मिट्टी को समतल कर बिठा लें।
गोबर की पुरानी खाद पांच किलो, एक मुट्ठी हड्डी का चूरा, एक मुट्ठी नीम की खली, थोड़ी सी रेत और जरा सा कीटनाशक मिलाकर घर पर ही खाद तैयार किया जा सकता है। नए पौधों के अलावा पुराने पौधों में भी यह खाद डाल सकते हैं। इसके लिए पुराने गमलों अथवा क्यारी में लगे पौधे के असापास की मिट्टी हटाकर पौधों के जड़ों को थोड़ा बाहर की ओर कर लें। अब गुलाब के पौधे के चारों ओर इसे डालकर जड़ों को अच्छी तरह बिठा दें और मिट्टी समतल कर दें। 
पानी पौधों के लिए बहुत जरूरी है। लेकिन लगातार बारिश पौधों को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए गमलों अथवा क्यारियों में अतिरिक्त पानी जमा न होने दें। गमलों में पौधे लगाते समय उसकी छेद का ध्यान रखें। छेद होने के बावजूद यदि ऎसा लगता है कि पानी का निकास सही तरीके से नहीं हो रहा तो पौधे को गमले से निकाल कर दोबारा लगाएं। वहीं, क्यारियों से पानी के निकास का भी ध्यान रखें। क्यारी में अतिरिक्त जल—जमाव को रोकने के लिए छोटी—छोटी नालियां बना सकते हैं।
*साभार

Read More......

ईद मुबारक

undefined
undefined

Read More......

बगिया को सजाए आर्किड

undefined
undefined

जलवायु
भारत में इन फूलों की तैयारी का समय नवम्बर से अप्रैल के बीच होता है भारत में भौगोलिक स्थिति एवं उपयुक्त जलवायु का लाभ लेते हुए इन फूलों को कम कीमत में उस समय उत्पादित कर सकता है, जब विश्व के बाजारों में इनकी कमी महसूस की जाती है. 

भूमि
आर्किड को विभिन्न प्रकार की भूमियों में उगाया जाता है, उचित जल निकास वाली रेतीली दोमट भूमि इसके लिए सर्वोत्तम मानी गयी है.

प्रजातियाँ
व्यावसायिक किस्में:- सिम्बीडियम आर्किड की लगभग 10000 किस्में हैं, जिन्हें अर्न्तजातीय एवं अंत संकरणों द्वारा विकसित किया गया है से किस्में आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जापान और अमेरिका आदि देशों में विकसित की गयी है
कर्तित फूलों के लिए उगाई जाने वाली प्रमुख किस्में निम्न प्रकार है-
शीघ्र तैयार होने वाली- बाल्टिक एप्पल, अल्टीमेटम, आरकेडियन सनराइज, गोल्डेन फ्लीस, बाल्टिक स्नो माली, ब्यूटी फ्रेड-60
मध्य में तैयार होने वाली- वैली जेम मेफेयर, ग्रीन बरो कान्फेरेन्स, एलिस एन्डरसन फोर्टीनाइनर, जिमा कुक्स ब्रिज, विरजिन
देरी से तैयार होने वाली- लेविस ड्यूक बेल्लाविस्टा, नरेल्ला जेनीफर गेल, इलियट रोगर्स सी २९०, जंग फ्राउ डास प्यूबलास, वाल्या क्राइग सदरलैंड, पोइटिक मनूबा 

बीज-बुवाई / पौधरोपण
सिम्बीडियम आर्किड के छोटे पौधे (5 सेमी. लम्बाई) 5 सेमी. व्यास वाले पाली बैग में रोपे जा सकते है सबसे पहले पाली बैग में ईटों के टूटे हुए टुकङों की ५ सेमी० की तह बिछा दें तत्पश्चात पौधे को मृदा मिश्रण के साथ लगा दें मृदा मिश्रण को समान भाग में पत्तियों की खाद, कोकोपीट, सङे हुए गोबर की खाद और परलाइट को मिलाकर बनाया जा सकता है इन पौधों को प्रति वर्ष बङे व्यास वाले पालीबैग में स्थानान्तरित किया जाता है तीसरे वर्ष जब इनकी लम्बाई लगभग 30 सेमी. की हो जाए तब इन्हें 15 सेमी० व्यास वाले प्लास्टिक या मिट्टी के गमले में स्थानान्तरित कर दें चौथे वर्ष इन्हें 20 सेमी. वाले गमले में प्रतिरोपित करें इस वर्ष इसमें फूल आने की सम्भावना रहती है, अगले वर्ष इसमें भरपूर फूल आते हैं.

पौधे का आकार गमले की क्षमता से अधिक हो जाने पर इनकों विभाजित कर देना चाहिए. विभाजन कार्य फूलों के समाप्त होने के तुरन्त बाद किया जाना चाहिए. देरी से विभाजित एवं रोपित पौधों में फूलों की पैदावार पर बुरा प्रभाव पङता है. सबसे पहले पौधों को गमले से निकालकर उनके विभाजित हेने वाले स्थान से फाङकर अलग कर देना चाहिए. यदि आवश्यक हो तो काटने वाले औजार जैसे चाकू, शियर आदि का प्रयोग करें प्रत्येक पौधे को काटने के बाद औजारों को जीवाणु रहित कर लेना चाहिए, जिससे इनके द्वारा फैलने वाली बीमारियों का खतरा कम हो जाता है. ध्यान रहे कि विभाजित पौधों में 3 से 5 हरे बल्ब तथा एक बैकबल्ब रहे विभाजित पौधों को रोपण में बतायी गयी विधि द्वारा रोपित करें. 

खाद एवं उर्वरक
सिम्बीडियम आर्किड को द्रवित खाद देने से अच्छे परिणाम मिलते है, क्योकि मृदा मिश्रण में पोषक तत्वों की मात्रा कम होती है पौधों के वृद्धिकाल (फरवरी से अगस्त) में अधिक नाइट्रोजन वाले उर्वरक (30 ना.: 10 फा.: 10 पो.) तथा पुष्पनकाल एवं शीतऋतु में अधिक फास्फोरस युक्त उर्वरक (10 ना.:30फा.:२०पो.) का प्रयोग करना चाहिए उर्वरक को 1 ग्राम प्रति ली० पानी में घोल कर वृद्धिकाल में सप्ताह में एक बार तथा शीत ऋतु एवं पुष्पन काल में माह में एक बार देना चाहिए 

सिंचाई
सिचाई की मात्रा एवं इनकी संख्या मृदा मिश्रण एवं स्थान विशेष की जलवायु पर निर्भर करती है मृदा मिश्रण में सदैव पर्याप्त मात्रा में नमी बनी रहनी चाहिए मृदा मिश्रण जब ऊपर से 2.5 से 5.0 सेमी. तक सूख जाय तो तुरन्त सिंचाई करें गर्म एवं शुष्क मौसम में फव्वारे से पानी देने से पौधों के आसपास नमी बनी रहती है, जिससे रेड स्पाइडर माइट का प्रकोप कम होता है सिंचाई जल में घुलित लवणों की मात्रा 25-50 पी.पी.एम. के बीच होनी चाहिए इनकी मात्रा किसी भी परिस्थिति में 100 पी.पी.एम. से अधिक नहीं होनी चाहिए 

खरपतवार नियन्त्रण
फसल की प्रारम्भिक अवस्था में खरपतवार अधिक क्षति पहुँचाते हैं अत: आवश्यकतानुसार निराई-गुङाई करते रहना चाहिए

कीट-नियंत्रण
रेड स्पाइडर माइट- यह नई और कोमल पत्तियों की निचली सतह से रस चूस कर उनको धब्बा युक्त बना देते हैं इनके भीषण प्रकोप से पत्तियां सिल्वरी सफेद हो जाती हैं. इनकी रोकथाम के लिए केल्थेन 85 ई.सी. 6 मिली० मैलाथियान 50 ई.सी. 10 मिली. या नीम का तेल 15 मिली. प्रति 10 ली. पानी के साथ मिलाकर 15 दिन के अंतर पर छिङकाव करें गर्म एवं शुष्क मौसम में पौधों के आसपास नमी बनाए रखने से इनका प्रभाव कम होता है.
स्केल्स- यह पौधों के पत्तियों की निचली सतह पर चिपक जाते है और उनसे रस चूसते रहते है. इनको निकालने के लिए रुई को 70 प्रतिशत आइसोप्रोपाइल एल्कोहल या मिथाइलेटेड स्पिरिट में भिगोकर धीरे-धीरे साफ किया जाना चाहिए. मैलाथियान 30 ई.सी. 16 मिली. या मोनोक्रोटोफास 40 ई.सी. 12 मिली. प्रति ली. पानी के साथ मिलाकर छिङकाव करना लाभकारी होता है.
एफिड्स- यह भूरे एवं हरे रंग लिए हुए होते है, जो कोमल कणिशों, कलियों और फूलों पर जमा होकर उनसे रस चूसते हैं. प्रभावित पुष्प खुलनें से पहले मुरझाकर गिर जाते हैं.इसकी रोकथाम के लिए डायमिथोएट 30 ई.सी. 16 मिली. या मैलाथियान 30 ई.सी. 10 मिली. प्रति 10 ली. पानी के साथ मिलाकर 10 से 15 दिन के अंतर पर छिङकाव करना चाहिए.
घोंघे- यह रात्रिचर दिन के समय मृदा मिश्रण या पौधों के आस-पास छिपे रहते है और रात मे निकलकर फूलों की पंखुङियों को काट देते है इनसे बचाव के लिए स्नेल किल (3 प्रतिशत मेटलडिहाइड गोलिया) बिछा दें या जमीन पर 1 प्रतिशत मेटलडिहाइड का 20 दिन के अंतराल पर छिङकाव करना चाहिए. 

रोग-नियंत्रण
टिप बर्न- सिंचाई जल से घुलित लवणों की अधिक मात्रा होने से पत्तियों का आखिरी सिरा हल्का भूरा होकर सूख जाता है. सिम्बीडियम डेवोनियानम बैक ग्राउन्ड वाली किस्में इससे ज्यादा प्रभावित होती है इससे बचाव के लिए अच्छी किस्म का सिंचाई जल प्रयोग करें.
ब्लैक राट- यह एक कवक जनित रोग है इससे प्रभावित पौधों की पत्तियों, बल्बों और जङों पर हल्के भूरे से काले रंग के धब्बे पङ जाते है ,जो धीरे-धीरे ऊपर की ओर बढते है और पत्तियाँ गिर जाती है. इससे प्रभावित पौधों को मेटलैक्सिल के घोल (1 ग्राम प्रति ली.) में आधा घंटा उपचारित कर उन्हें जर्म रहित मृदा मिश्रण में लगाना चाहिए.
बैक्टीरियल साफ्ट राट- यह बैक्टीरिया द्वारा फैलने वाला रोग है. इससे प्रभावित पौधों की पत्तियाँ एवं बल्ब पर धूसर हरे रंग के धब्बे पङ जाते है जो धीरे-धीरे प्रभावित भागों को सङा देते है. सङे हुए भाग से सङी हुई मछली जैसी दुर्गन्ध आती है. इससे प्रभावित पौधों को स्ट्रेप्टोमाइसिन या टेट्रासाइक्लिन के घोल से उपचारित करें.
विषाणु रोग- यह बीमारी सिम्बीडियम मोजैक नामक विषाणु से फैलती है. इससे प्रभावित पौधों की नई पत्तियों में मोजैक की तरह हल्के पीले रंग के धब्बे पङ जाते है जो 18-25 दिन बाद सूखकर काले पङ जाते है इससे बचाव के लिए रोगग्रस्त पौधों को अलग रखना चाहिए तथा विषाणुओं को फैलने से रोकने के लिए हमेशा जर्मरहित किए हुए काटने वाले औजारों का प्रयोग करना चाहिए. 

कटाई
सिम्बीडियम आर्किड के फूलों को ज्यादा दिनों तक रखने के लिए कणिशों की कटाई इन पर लगे सारे पुष्पकों के फूलने के 3-4 दिन बाद करे इससे जल्दी या देरी से काटे गये फूलों की आयु कम हो जाती है कणिशों को तेज धार वाले चाकू या सिकेटियर से काटकर उन्हें 8-10 सेमी. पानी में डुबोते हुए बाल्टी में रखते है. कणिशों को सावधानी पूर्वक रखें, ताकि इन पर लगे पुष्पकों को किसी भी प्रकार की कोई क्षति न पहुँचे. 

अन्य
पैकेजिंग- फूलों को काटने के तुरन्त बाद इन्हें पैकेजिंग शेड में ले जाया जाता है जहां पर इनमें से विकृत, क्षतिग्रस्त, बीमार एवं पोलन कैप रहित पुष्पकों वाली कणिशों को अलग कर दिया जाता है फिर इन्हें साफ पानी से धोकर छाया में सुखाते हैं कणिशों की ग्रेडिंग इनकी लम्बाई एवं उन पर लगे पुष्पकों के आधार पर की जाती है प्रत्येक कणिश को फ्लावर, ट्यूब जिसमें रक्षक घोल या पानी रहता है के साथ लगा दिया जाता है फिर इन्हें पाली प्रोपाइलिन की स्लीव के अंदर डालकर पेपर बोर्ड या कोरुगेटेड फाइबर बोर्ड बाक्सेज में 6-10 कणिश प्रति बाक्स के हिसाब से पैक कर दिया जाता है.

कणिश प्रबन्धन- कणिशों के निकलने के तुरन्त बाद उन्हें सहारे के माध्यम से सीधा रखा जाना चाहिए. जब कणिशे बङी होने लगे और उन पर कलिकाएं दिखाई देने लगे तब पौधे एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानान्तरित न करें. ऐसा करने से कणिशों की आकृति विकृत हो सकती है. यदि इन्हें स्थानान्तरित करना आवश्यक हो तो इन्हें ऐसी जगह पर रखे, जहां पर इन्हें उतना ही प्रकाश मिले जितना कि मिल रहा था कणिशों को बांस की डण्डी या धागे से बांधकर सीधा रखा जा सकता है. कणिशों को सहारा देने का काम हमेशा दोपहर बाद किया जाना चाहिए, क्योकि इस समय कणिशों में पानी की मात्रा कम होती है, जिससे यह मुलायम होती है और इनके टूटने का खतरा कम रहता है इन फूलों के रंग का पौधे को मिलने वाले प्रकाश के साथ गहरा संबंध होता है जैसे लाल, गहरे गुलाबी, चमकीले पीले रंग लिए हुए किस्मों को ज्यादा प्रकाश की आवश्यकता होती है जबकि हरे और सफेद रंग वाली किस्में कम रोशनी में अच्छी खिलती हैं.
*साभार

Read More......

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

undefined
undefined

Read More......

अंगूर

undefined
undefined

Read More......

अंगूर

Read More......

लीची

Read More......

Read More......